Breaking News

Thursday, 6 October 2016

Saturday, 1 October 2016

Who strategised the Indian Army's surgical strikes across the LoC?

By on 03:33

ccording to reports, the war room in South Block was abuzz with activity and dignitaries were constantly being briefed about the four-hour commando operation to bust terrorist launch pads across the Line of Control.
http://rocktnews.blogspot.in/ The war room in South Block was abuzz with activity as Defence Minister Manohar Parrikar, National Security Adviser Ajit Doval and Army chief General Dalbir Singh were getting constant feed from Ground Zero during the four-hour commando operation to bust terrorist launch pads across the Line of Control (LoC).   Prime Minister Narendra Modi was also being constantly briefed about the progress. Sources said that though a decision to go for a surgical strike was taken earlier, the moment to go ahead actually came on Wednesday itself.http://rocktnews.blogspot.in/


Pakistan in a state of coma after surgical strikes, says Manohar Parrikar

Talking for the first time after the surgical strikes by India on September 29, Parrikar reiterated that anyone harming India will get a befitting reply.

http://rocktnews.blogspot.in/

 

Another ceasefire violation: Pakistan opens fire near PhallanwallanAfter brief respite, rain returns to Hyderabad

By on 02:41
http://rocktnews.blogspot.in/
Pakistani troops violated ceasefire again in Phallanwallan area of line of control in Jammu.The Pakistani troops first targeted two of our posts and later targeted five posts.  
Fire continued between both sides from 4 am to 6.30 am. No loss of life reported. Indian troops retaliated with equal power.
Earlier today, Pakistan and Indian forces exchanged fire at Akhnoor in Chhab sector of Jammu and Kashmir in another instance of ceasefire violation by the former, early today morning. The firing took place at 4 am.
http://rocktnews.blogspot.in/



Hyderabad

Since morning several areas under Greater Hyderabad Municipal Corporation are receiving light to moderate rain.


http://rocktnews.blogspot.in/

After brief respite of few weeks Hyderabad again started receiving rainfall on Saturday.
Since morning several areas under Greater Hyderabad Municipal Corporation are receiving light to moderate rain.Heavy rain  is also lashing Zaheerabad, Narayanakhed of Medak district of Telangana.Also read: Heavy angameswara Srains disrupt normal life in HyderabadThe heavy rain created a flood like situation with rain water flowing into Kethaki Swamy temple at Jarasangam while some villages at Kalher and Kangti were reportedly cut off due to inundation.As per the weather department, a fresh cyclonic circulation has developed over Coastal Andhra Pradesh and adjoining Bay of Bengal. An east-west trough is extending between both the systems.With this, scattered moderate showers with isolated heavy rains may occur over Vidarbha, South Madhya Pradesh, South Chhattisgarh, North Telangana and OdishaIssuing a fresh heavy rainfall warning IMD predictsAlso read: Hyderabad: Rain cripples city, roads flooded, schools shut"Heavy rain is very likely to occur at isolated places in several districts of Telangana on Sunday and Monday. The districts of Srikakulam, Vizianagaram, Visakhapatnam, East Godavari and West Godavari of Coastal Andhra Pradesh will also experience heavy rainfall."IMD also announced that a weather warning has been issued for Ahttp://rocktnews.blogspot.in/


Friday, 30 September 2016

By on 06:43


Saturday, 24 September 2016

भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री को दिखाया प्रदर्शन

By on 11:14

  • army

नई देहली : कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आक्रमण का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है, ये बात स्वयं सेना की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कही गई है ।

भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री को दिखाया प्रदर्शन

भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि, हम आतंकी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं और उन्हें निस्तेनाबूद कर सकते हैं ।

हुतात्मा हो गए थे वहीं इस कार्रवाई में ४ आतंकी भी मारे गए थे ।

उरी आर्मी बेस कैंप पर आक्रमण के विरुध्द देशभर में लोग गुस्से में हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं । उन्होंने आक्रमण के बाद लगातार कई उच्चस्तरीय बैठक की ।

प्रधानमंत्री और एनएसए के सामने सेना ने दिखाया दम

इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय सेना ने खास भेंट की । इस भेंट में भारतीय सेना की ओर से दो प्रदर्शन उपस्थित किए गए । जिसमें दिखाया गया कि, कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को समाप्त करेगी ।
ये प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के लिए तैयार की गया था । इस प्रदर्शन में सेना ने बताया कैसे खुफिया तौर पर आतंकी ठिकानों पर आक्रमण किया जाएगा और उन्हें समाप्त किया जाएगा ।
भारतीय सेना की ओर से प्रदर्शन में बताया गया कि, भारतीय सेना इस पूरे अभियान के लिए तैयार है, बस प्रतिक्षा है तो सरकार के आदेश की ।

आतंकियों से निपटने के लिए सेना की खुफिया योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रदर्शन को देखने के बाद एनएसए अजित डोभाल से कहा कि, वो भारतीय सेना के संपर्क में रहें और आतंकी ठिकानों पर कैसे कार्रवाई की जाए इस पर विचार करें ।
सेना ने कहा कि, हमारे पास आतंकियों के विरुध्द अभियान की दो योजनाएं हैं । इसमें एक दल उन आतंकियों की खोज करेगी जो घुसपैठ का प्रयास में हैं, वहीं दूसरा दल भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके आतंकियों का खात्मा करेगी । इसको लेकर भारतीय सेना का आला अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है ।

एलओसी पर सेना को किया गया तैनात

हालांकि भारतीय सेना और सरकार दोनों ही सीधे आक्रमण के पक्ष में नहीं हैं । इसलिए इस पर निर्णय लिया गया है कि, पहले विशेष ठिकानों को निशाना बनाया जाए ।
इस बीच भारतीय सेना को एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है । भारतीय सेना ने उरी आक्रमण के बाद पहला निर्णय यही किया कि, घुसपैठ का प्रयास करने वालों को सीधा निशाना बनाया जाए ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उरी आक्रमण के बाद ५ बार घुसपैठ का प्रयास कीया या है, जिसे सेना के जवानों ने असफल कर दिया । इस कार्रवाई में १४ आतंकी भी मारे गए हैं ।http://rocktnews.blogspot.in/

सिंध,बलूचिस्तान नहीं संभलता, कश्मीर पर गुमराह करता है पाक: पीएम मोदी

By on 09:18

मोदी
इस दौरान पीएम ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अंग्रेजी में कहा कि केरल 'गॉडस् ओन कंट्री' (भगवान का अपना देश) है।
कालीकट। उड़ी में सैन्य अड्डे पर आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने कोझीकोड पहुंचे इस दौरान पीएम ने यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केरल 'गॉडस् ओन कंट्री' (भगवान का अपना देश) है। मोदी ने कहा कि केरल का नाम लेने भर से श्रद्धा का भाव आता है। उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां दोबारा आने का मौका मिला।http://rocktnews.blogspot.in/
पीएम ने इस दौरान कहा कि विदेशों में मैंने केरल के लोगों की प्रशंसा सुनी। मोदी ने इस दौरान दीन दयाल उपाध्याय की चर्चा करते हुए कहा कि अबसे पचास साल पहले पार्टी की नींव डाली गई थी और आज पार्टी देश की नंबर वन पार्टी बन गई है। पीएम ने कहा कि भारत कल से पंडित दीन दयील उपाध्याय की जन्मशती मनाने जा रहा है। देश के महान बनाने में तीन महापुरुषों का अहम योगदान रहा है। महात्मा गांधी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और राम मनोहर लोहिया ने देश को नई दिशा दी।http://rocktnews.blogspot.in/
पीएम ने 'सबका साथ सबका विकास' की बात करते हुए कहा कि इस मंत्र से हमारा देश आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
पाकिस्तान पर पीएम ने साधा निशाना
उन्होंने 21वीं सदी को एशिया की सदी बताते हुए कहा कि सभी देश आगे बढ़ रहे हैं लेकिन एक एशियाई देश खून खराबा करने में लगा है। ये देश चारों तरफ आतंकवाद को फैलाने में लगा है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम न लेते हुए कहा कि ये देश आतंकवाद काे एक्सपोर्ट कर रहा है।
उड़ी हमले का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि आतंकी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने में 17 बार सीमा पार से आतंकी वारदात हुई। लेकिन हमारे जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पीएम ने कहा कि हमारे जवानों ने बीते कुछ महीनों में घुसपैठ करनेवाले 110 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। मोदी ने कहा कि आतंकी कान खोलकर सुन लें कि उड़ी हमले को देश भूलनेवाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व
है।
पड़ोसी देश के नेता कहते थे कि एक हजार साल लड़ेंगे, आज वे काल में समा गए। पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि मैं वहां की जनता से सीधी बात कहना चाहता हूं कि आपके पूर्वज भी इस धरती को प्रणाम करते थे।
बलूचिस्तान का किया जिक्र
पीएम ने कहा मैं पाकिस्तान की जनता से कहना चाहता हूं कि आप अपने नेताओं से सवाल करें कि जो आपके पास है उसे तो संभाल नहीं पा रहे हैं और कश्मीर की बातकर आपको गुमराह करते हैं। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से पीओके, सिंध, बलूचिस्तान नहीं संभल रहा है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया को सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करते हैं और पड़ोसी देश आतंकवाद एक्सपोर्ट कर रहा है।
पीएम ने पाकिस्तान से कहा कि अगर लड़ाई लड़नी हो तो बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ाई लड़ो, उन्होंउन्होंने कहा कि देखते हैं कि कौन पहले बेरोजगारी खत्म करता है। साथ ही मोदी ने चुनौती देते हुए कि कहा कि गरीबी पर पाकिस्तान हमसे लड़ाई लड़े । - See more at: http://www.jagran.com/news/national-pm-attack-on-pakistan-misguide-the-people-of-pakistan-on-kashmir-issue-14754187.html?src=p1#sthash.1nkUmg3U.dpufhttp://rocktnews.blogspot.in/htt://rocktnews.blogspot.in/