नई देहली : कश्मीर
के उरी सेक्टर में हुए आक्रमण का बदला लेने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह
से तैयार है, ये बात स्वयं सेना की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कही
गई है ।
भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री को दिखाया प्रदर्शन
भारतीय
सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि, हम आतंकी आक्रमण का
मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं और उन्हें निस्तेनाबूद कर सकते हैं ।
हुतात्मा हो गए थे वहीं इस कार्रवाई में ४ आतंकी भी मारे गए थे ।
उरी
आर्मी बेस कैंप पर आक्रमण के विरुध्द देशभर में लोग गुस्से में हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं । उन्होंने
आक्रमण के बाद लगातार कई उच्चस्तरीय बैठक की ।
प्रधानमंत्री और एनएसए के सामने सेना ने दिखाया दम
इसी
दौरान प्रधानमंत्री मोदी से भारतीय सेना ने खास भेंट की । इस भेंट में
भारतीय सेना की ओर से दो प्रदर्शन उपस्थित किए गए । जिसमें दिखाया गया कि,
कैसे भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को समाप्त करेगी ।
ये
प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत
डोभाल के लिए तैयार की गया था । इस प्रदर्शन में सेना ने बताया कैसे खुफिया
तौर पर आतंकी ठिकानों पर आक्रमण किया जाएगा और उन्हें समाप्त किया जाएगा ।
भारतीय
सेना की ओर से प्रदर्शन में बताया गया कि, भारतीय सेना इस पूरे अभियान के
लिए तैयार है, बस प्रतिक्षा है तो सरकार के आदेश की ।
आतंकियों से निपटने के लिए सेना की खुफिया योजना
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रदर्शन को देखने के बाद एनएसए अजित डोभाल से कहा
कि, वो भारतीय सेना के संपर्क में रहें और आतंकी ठिकानों पर कैसे कार्रवाई
की जाए इस पर विचार करें ।
सेना
ने कहा कि, हमारे पास आतंकियों के विरुध्द अभियान की दो योजनाएं हैं ।
इसमें एक दल उन आतंकियों की खोज करेगी जो घुसपैठ का प्रयास में हैं, वहीं
दूसरा दल भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके आतंकियों का खात्मा करेगी । इसको
लेकर भारतीय सेना का आला अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है ।
एलओसी पर सेना को किया गया तैनात
हालांकि
भारतीय सेना और सरकार दोनों ही सीधे आक्रमण के पक्ष में नहीं हैं । इसलिए
इस पर निर्णय लिया गया है कि, पहले विशेष ठिकानों को निशाना बनाया जाए ।
इस
बीच भारतीय सेना को एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है । भारतीय
सेना ने उरी आक्रमण के बाद पहला निर्णय यही किया कि, घुसपैठ का प्रयास करने
वालों को सीधा निशाना बनाया जाए ।
आधिकारिक
सूत्रों के अनुसार, उरी आक्रमण के बाद ५ बार घुसपैठ का प्रयास कीया या है,
जिसे सेना के जवानों ने असफल कर दिया । इस कार्रवाई में १४ आतंकी भी मारे
गए हैं ।http://rocktnews.blogspot.in/
AP Board SSC Date Sheet 2018
ReplyDeleteAP Board Intermediate Time Table 2018
Assam HSLC Exam Routine 2018
Assam Board HS Time Table 2018
Bihar Board Matric Time Table 2018
Bihar Board Intermediate Time Table 2018
CBSE Board 10th Date Sheet 2018
CBSE Board 12th Date Sheet 2018
CG Board 10th Date Sheet 2018
CG Board 12th Date Sheet 2018